मुरादाबाद: मुगलपुरा में दो पक्षों के बीच पथराव, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में पुराना विवाद एक बड़ी वारदात की जड़ बन गया। गुरुवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक दूसरे को निशाना बनाकर उन्होंने जमकर मारपीट व पत्थरबाजी की। मारपीट व पथराव में एक पक्ष के चार लोग घायल हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में पुराना विवाद एक बड़ी वारदात की जड़ बन गया। गुरुवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक दूसरे को निशाना बनाकर उन्होंने जमकर मारपीट व पत्थरबाजी की। मारपीट व पथराव में एक पक्ष के चार लोग घायल हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: नशे में रेलकर्मी ने चुराया अधिकारी का लैपटॉप, गिरफ्तार

सीओ देश दीपक सिंह के मुताबिक मुगलपुरा थाना क्षेत्र में हाथीवाला मंदिर होली का मैदान में दो पक्ष गुरुवार रात आमने सामने हो गये। दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव शुरू हो गया। हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए। वारदात का पता चलते ही सीओ देश दीपक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

मुगलपुरा व कोतवाली पुलिस के अलावा पीएसी जवानों ने हालात पर काबू पाया। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को नियंत्रित किया। हालात सामान्य बनाने की कोशिश में पुलिस ने पैदल मार्च किया। पीड़ित कुसुम कश्यप पत्नी नरेश ने तहरीर देकर बताया कि रात करीब पौने दस बजे उनका बेटा ईशु होली का मैदान पर मौजूद था।

तभी दूसरे पक्ष के राजू, धमेंद्र, सुरेश उर्फ गोलू, उमेश, आदेश, आकाश, मनोज 10-15 अज्ञात लोगों ने ईशु पर हमला बोल दिया। जान से मारने की नीयत से युवक को बेरहमी से पीटा गया। बीच बचाव करने पहुंची मां कुसुम कश्यप, पिता नरेश, बहन शीनू को हमलावरों ने लाठी-डंडे से पीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर भाग निकले। मुगलपुरा थाना प्रभारी नविनोद कुमार ने बताया कि सात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी राजू, धमेंद्र और सुरेश को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से तीनों आरोपी उजेल भेज दिए गए।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: अज्ञात शव का अंतिम संस्कार करने का मामला उलझा

संबंधित समाचार