सड़क दुर्घटना : अधिकारी चला रहे अभियान, फिर भी दांव पर लगी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। नेशनल हाईवे समेत जिले की सभी सड़के आए दिन खून से लाल हो रही हैं। प्रशासन ने कई अभियान चलाए, लेकिन हादसों में कमी नहीं आई। हादसे होने की सबसे बड़ी वजह यातायात के नियमों की अनदेखी व लापरवाही सामने आई है। ताजी घटना में दो लोगों ने जान गवां दी। नरैनी …

अमृत विचार, बांदा। नेशनल हाईवे समेत जिले की सभी सड़के आए दिन खून से लाल हो रही हैं। प्रशासन ने कई अभियान चलाए, लेकिन हादसों में कमी नहीं आई। हादसे होने की सबसे बड़ी वजह यातायात के नियमों की अनदेखी व लापरवाही सामने आई है। ताजी घटना में दो लोगों ने जान गवां दी।

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव का मजरा कछियन पुरवा निवासी प्रमोद कुमार (18) पुत्र राकेश कुशवाहा गुरुवार शाम अपने बीमार पड़ोसियों का इलाज कराने कस्बा में आया था। रात को वह इलाज कराने के बाइक से घर लौट रहा था। अतर्रा रोड स्थित सीताराम समर्पण महाविद्यालय के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में भर्ती कराया। तलाशी के दौरान प्रमोद की जेब से निकले मोबाइल नंबर पर घरवालों को सूचना दी। यहां उपचार के दौरान प्रमोद ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि प्रमोद कामता प्रसाद शास्त्री डिग्री कालेज बदौसा में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।

एक अन्य घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के मजरा डांड़िन पुरवा रामऔतार (52) पुत्र दिरपाल अपने भतीजे वीरेंद्र (29) पुत्र रामखेलावन के साथ भैयादूज पर्व पर अपनी बहन के यहां तिलक कराने प्रेमपुर (गिरवां) गया था। रात को बाइक से लौटते समय बांदा-टांडा नेशनल हाइवे स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए।

दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामऔतार को कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक किसानी के अलावा मजदूरी भी करता था। मृतक के भांजे मोहन ने बताया कि रामऔतार के कोई संतान नहीं है। उसने मोहन को गोद ले रखा था।

यह भी पढ़ें:- सड़क दुर्घटना : खम्बे से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल