उन्नाव: विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
उन्नाव। जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में विवाहिता का देर रात संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फंदे से शव लटकता हुआ मिला। परिजनो ने शव को उतार कर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …
उन्नाव। जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में विवाहिता का देर रात संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फंदे से शव लटकता हुआ मिला। परिजनो ने शव को उतार कर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतका के भाई की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया गया।

उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र के परमनी के रखने वाले विशाल ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी का विवाह सदर कोतवाली के शिवदीन खेड़ा निवासी संजय के साथ तीन साल पहले हुआ था। आय दिन संजय दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करता था जिसके चलते कल उसकी हत्या कर दी गयी है।
वहीं मृतका के भाई ने बताया कि 15 फरवरी 2019 को बहन की शादी हुई थी। शादी के बाद से अक्सर उससे मारपीट की जाती थी। मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने मार कर फंदे से शव को लटकाकर सुसाइड का रूप दिया है। लक्ष्मी अपने पीछे दो बेटियां सौम्या और वर्षा को छोड़ गई है। इंस्पेक्टर कोतवाली राजेश पाठक ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। वहीं सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही पति को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज, विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
