अयोध्या: नियत समय पर पूरा नहीं हो सकेगा अयोध्या में क्रूज का सपना
अयोध्या, अमृत विचार। सरयू नदी में क्रूज पर सवार होकर रामनगरी की आभा को निहारने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि काशी के तर्ज पर अयोध्या में भी क्रूज के संचालन करने का काम अब ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। बीते सितंबर-अक्टूबर से निर्माण शुरू करने और …
अयोध्या, अमृत विचार। सरयू नदी में क्रूज पर सवार होकर रामनगरी की आभा को निहारने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि काशी के तर्ज पर अयोध्या में भी क्रूज के संचालन करने का काम अब ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। बीते सितंबर-अक्टूबर से निर्माण शुरू करने और अप्रैल 2023 तक इसके संचालन का दावा किये जाने के बाद भी इस योजना की एक भी ईंट धरातल पर अभी नहीं उतरी है। जगह चिह्नित होने के बावजूद क्रूज का निर्माण नहीं शुरू हो सका है। यह हाल तब है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए दिन यहां आकर अधिकारियों से अयोध्या को तीव्र गति से संवारने का आदेश देते हैं।
गुप्तारघाट से चलकर नयाघाट तक सभी रामायणकालीन स्थलों, मंदिरों का दीदार कराने के लिए सोलर क्रूज चलाने की यहां योजना बनाई गई थी। पिछले दो वर्षों से इसके संचालन की खबरें मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर चल रही है। दो माह पहले 23 अगस्त को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह, निदेशक अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड के विकास मालवीय, मैनेजर जयंत मालवीय, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ गुप्तारघाट पर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति के पार्किंग स्थल के पूर्वी दिशा में स्थित स्थल/भूमि का निरीक्षण के बाद क्रूज के निर्माण के लिए जगह चिह्नित की थी।
डीएम ने क्रूज के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए एडीएम प्रशासन व एक्सईएन सरयू नहर खंड को सभी सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही आठ माह के अंदर क्रूज संचालन कराने की भी बात कही थी, लेकिन अक्टूबर बीतने तक भी क्रूज का निर्माण नहीं शुरू हो सका। इसी कछुआ गति से ही कार्य होता रहा तो संभवता अप्रैल 2023 तक क्रूज के संचालन की संभावना नहीं है।
गुप्तारघाट पर ही होना है असेंबल
राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में इजाफे को देखकर अयोध्या में भी क्रूज संचालन की योजना बनाई गई। सरयू नदी में चलने वाली सोलर क्रूज आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगी। क्रूज के अलग-अलग हिस्से निर्मित होकर अयोध्या आने थे। इसके बाद यही गुप्तार घाट के पास क्रूज को तैयार किए जाने की योजना थी।
बोले जिम्मेदार
गुप्तारघाट पर बंधे व सड़क के बीच के खाली हिस्सें में क्रूज का निर्माण होना है। प्रशासन ने जमीन समतल करा दी थी। साथ ही बिजली कनेक्शन के लिए क्रूज निर्माण कंपनी से आवेदन करने के लिए कहा गया था, लेकिन इधर बीच मौसम की खराबी के कारण निर्माण स्थल पर पानी भर जाने के कारण विलंब हुआ है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।
अमित सिंह, एडीएम प्रशासन
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की रणनीति तैयार
