MARUTI SUZUKI Q2: मुनाफा चार गुना बढ़कर 2112.5 करोड़ रुपए रहा, आय 46% से ज्यादा बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं आय में 46 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी …

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं आय में 46 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री से उसका मुनाफा बढ़ा है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ ZTE Voyage 40 Pro+, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 486.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। एमएसआई के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय एक साल पहले के 20,550.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,942.5 करोड़ रुपये हो गयी। वाहन विनिर्माता ने दूसरी तिमाही के दौरान कुल 5,17,395 वाहनों की बिक्री की जो किसी भी तिमाही की तुलना में उसकी सर्वाधिक बिक्री है।

इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 4,54,200 इकाई रही। मारुति सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की किल्लत होने से करीब 35,000 वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा। पिछले साल की समान तिमाही में भी इन उपकरणों की भारी किल्लत होने से कंपनी की बिक्री 3,79,541 इकाई रही थी।

ये भी पढ़ें- Oppo ने कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन किया पेश, जानें फीचर्स और कीमत

संबंधित समाचार