मुरादाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मांगे गए आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिले में 25 नवंबर से लेकर 13 मार्च 2023 तक पांच अलग अलग तारीखों में विवाह कराने के लिए दिन तय कर आवेदन मांगा गया है। कन्या और उसके अभिभावक को मूल रूप से उतर प्रदेश का निवासी होना …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिले में 25 नवंबर से लेकर 13 मार्च 2023 तक पांच अलग अलग तारीखों में विवाह कराने के लिए दिन तय कर आवेदन मांगा गया है। कन्या और उसके अभिभावक को मूल रूप से उतर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के उत्तर प्रदेश के मूल निवासी कन्या जिसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो, आवेदन के लिए पात्र होगा। निर्धन परिवार की कन्या, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा जिसका विधिक रूप से तलाक हुआ है आवेदन कर सकती है।

आवेदन के साथ, जाति, आयु, आय, पूर्व विवाह, तलाक आदि का प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य होगा। शादी के खर्च और अनुदान राशि कुल 51,000 रूपये तय है। जिसमें 35,000 रुपये कन्या के दांपत्य जीवन में गृहस्थी बसाने और खुशहाली के लिए मिलेगा। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता को भी इतनी ही धनराशि सरकार की ओर से चेक के रुप में दिया जाएगा।

आवेदन पत्र के साथ शादी पंजीकरण के लिए कन्या और वर को अलग से दो फोटो देना होगा।
आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खंड कार्यालय, शहरी क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालय के जमा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। सामूहिक विवाह की तारीख 11 नवंबर, 14 दिसंबर, 28 जनवरी 2023, 22 फरवरी और 13 मार्च तय की गई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : भाई-बहन के अटूट प्यार का गवाह बना जिला कारागार

संबंधित समाचार