हल्द्वानी: बनभूलपुरा में 70 वर्षीय महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सूचना …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

शुक्रवार को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची गई है। महिला की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बनभूलपुरा थाना एसआई मनोज यादव और उनकी टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की छानबीन शुरू हो गई है।

बता दें कि मृतक बुजुर्ग महिला जवाहर नगर की रहने वाली है। महिला के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने महिला की हत्या का अंदेशा लगाया है। अन्य कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही लगेगा।

संबंधित समाचार