केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, करेंसी नोटों पर की लक्ष्मी-गणेश के चित्र की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने की मांग की है। केजरीवाल की इस मांग ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा …

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने की मांग की है। केजरीवाल की इस मांग ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि देश को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ‘हमारे देवी और देवताओं के आशीर्वाद’ के साथ ही काफी प्रयास करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें- Gujarat Election: गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर केजरीवाल और मान, गहलोत भी हुए एक्टिव

उन्होंने बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर कहा कि यह 130 करोड़ भारतीयों की इच्छा है कि करेंसी नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित होने चाहिए। केजरीवाल ने दावा किया, ‘इस मुद्दे पर जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों के बीच भारी उत्साह है और हर कोई तुरंत इसे लागू करवाना चाहता है।’

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने पत्र में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और आजादी के 75 साल बाद भी वह विकासशील देशों की सूची में है। केजरीवाल ने कहा, ‘एक ओर जहां सभी देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो वहीं हमें देवताओं का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयासों का फल मिल सकें।’

उन्होंने कहा कि सही नीति, कड़ी मेहनत और देवताओं के आशीर्वाद से ही देश आगे बढ़ेगा। केजरीवाल की इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसने इसे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर आप का ‘घिनौना हिंदू विरोधी चेहरा’ छिपाने की नाकाम कोशिश बताया है।

ये भी पढ़ें- कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना प्रत्येक राज्य की जिम्मेदारी है: PM मोदी

संबंधित समाचार