ICC T20 WC 2022 : आयरलैंड-अफगानिस्तान मैच रद, बारिश बनी बाधा…दोनों टीमों ने अंक बांटे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेलबर्न। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुक्रवार को होने वाला टी20 विश्व कप के सुपर-12 का मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद कर दिया गया। एमसीजी पर लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण मैदान कर्मियों ने पिच को कवर से ढके रखा। इस कारण टॉस भी …

मेलबर्न। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुक्रवार को होने वाला टी20 विश्व कप के सुपर-12 का मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद कर दिया गया। एमसीजी पर लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण मैदान कर्मियों ने पिच को कवर से ढके रखा। इस कारण टॉस भी नहीं हो पाया। स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट पर मैच रद करने का फैसला किया गया। इस तरह से अफगानिस्तान और आयरलैंड में एक-एक अंक बांट दिया गया।

Image

न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज
अफगानिस्तान और आयरलैंड दोनों टीमें अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। इस परिणाम से आयरलैंड ग्रुप एक में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इन दोनों टीम के तीन-तीन अंक हैं। लेकिन, न्यूजीलैंड बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर काबिज है।

क्या बोले आयरलैंड के कप्तान?
आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने कहा, ‘‘हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे थे और इस मैच को लेकर उत्साहित थे। लेकिन, मौसम का आप कुछ नहीं कर सकते।’’ आयरलैंड का अगला मुकाबला सोमवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया से होगा। अफगानिस्तान सुपर 12 के पहले मैच में इंग्लैंड से हार गया था और यह उसका लगातार दूसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ा है। इससे पहले इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया था। अफगानिस्तान अंक तालिका में छठे स्थान पर बना हुआ है।

‘हमारे सभी खिलाड़ी निराश हैं…’
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा,‘‘ हमारे सभी खिलाड़ी निराश हैं क्योंकि उन्हें इस शानदार मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिला। मैं और राशिद खान इस मैदान पर खेले हैं लेकिन अन्य का यह पहला मैच होता। मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है इसलिए हमें इसे स्वीकार करना होगा।’’ अफगानिस्तान का अगला मैच ब्रिसबेन में मंगलवार को श्रीलंका से होगा।

ये भी पढ़ें : ICC T20 WC PAK vs ZIM : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने की पाकिस्तान की बेइज्जती तो पीएम शहबाज ने जवाब देकर निकाली भड़ास

संबंधित समाचार