T20 World Cup 2022: ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा, एक रन से हासिल की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पर्थ। ज़िम्बाब्वे ने सिकंदर रज़ा (25/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से मात दी। ज़िम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये, जबकि पाकिस्तान इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन …

पर्थ। ज़िम्बाब्वे ने सिकंदर रज़ा (25/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से मात दी। ज़िम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये, जबकि पाकिस्तान इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें- VIDEO : भारत-नीदरलैंड मैच के दौरान बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, रिंग पहनकर लगाया गले

पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, हालांकि बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया। पाकिस्तान के लिये शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

बाबर आज़म की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मोहम्मद नवाज़ विकेट पर मौजूद थे। नवाज़ ने पहली गेंद पर तीन रन लिये लेकिन जब पाकिस्तान को दो गेंदों में तीन रन चाहिये थे, तब नवाज़ आउट हो गये। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच को टाई करवाना चाहा लेकिन रेजिस चकाब्वा ने उन्हें रनआउट कर दिया और ज़िम्बाब्वे ने यह मैच मात्र एक रन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें- ICC T20 WC 2022 : अर्धशतक जड़ने के बाद भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, जानिए क्या कहा?

संबंधित समाचार