बदायूं: तेजाब पीने से किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बदायूं, अमृत विचार। बुधवार को कोतवाली सदर क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने तेजाब पी लिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बुधवार की रात लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम …
बदायूं, अमृत विचार। बुधवार को कोतवाली सदर क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने तेजाब पी लिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बुधवार की रात लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: जेल जाने के डर से युवक ने फंदा लगाकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला हकीमबाड़ा निवासी सना (15) के पिता इरफान की 2015 में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसे उसका पालन पोषण उसके भाई करते थे। भाई सुबह घर से काम पर निकल जाते थे और शाम को वापस आ जाते थे। वह कबाड़ का काम करते थे। बुधवार को सना का भाई रेहान और सालिम काम को लेकर घर से चले गए थे। सना की मां अजरा बानो और छोटी बहन सागर ताल स्थित दरगाह पर गई थीं। सना घर पर अकेली थी।
दोपहर लगभग एक बजे सना ने तेजाब पी लिया। कुछ देर के बाद उसके ममेरे भाई घर आए। गेट खटखटाया लेकिन कोई भी बाहर निकलकर नहीं आया। खिड़की में से झांककर देखा तो सना जमीन पर पड़ी थी और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। दीवार कूदकर भीतर गए। ममेरे भाई ने रेहान को सूचना दी और इलाज के लिए सना को जिला अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर रेहान जिला अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने की बात कहकर रेफर कर दिया।
परिजन उसे लेकर नौशेरा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज के दौरान सना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया। जहां रेहान ने बताया कि छोटी बहन ने क्यों तेजाब पीया था। इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। कल अच्छे से घर के काम किए थे और शाम को तेजाब पी लिया। मौके पर पहुंचे थे तो फर्श पर तेजाब के निशान थे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत, एक झुलसा
