बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली,अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने उपचकर के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। ये भी पढ़ें- बरेली: …

बरेली,अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने उपचकर के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 लाख 59 हजार रुपए बरामद

थाना बहेड़ी क्षेत्र के गरीबपुर की रहने वाली 16 वर्षीय शीलत पुत्री लालता प्रशाद के ताऊ ने बताया कि रोजाना की तरह घर में सो रही थी। अचानक हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने सीएससी सेंटर ले गए। जिसे बाद हालत सीरियस होने पर बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी  परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: शीशगढ़ के गांव बल्ली में लंपी का कहर, एक दर्जन से ज्यादा गाय संक्रमित