मुरादाबाद : अस्पताल से सिपाहियों की छुट्टी, एसआईटी करेगी पूछताछ, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तराखंड के भरतपुर गांव में खनन माफियाओं से सीधी मुठभेड़ में घायल एक इंस्पेक्टर समेत सभी पांच पुलिसकर्मी काॅसमाॅस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। फिलहाल सिपाहियों का बयान दर्ज करने की तैयारी में एसआईटी जुट गई है। दो से तीन दिनों के भीतर सभी सिपाहियों के बयान एसआईटी दर्ज कर लेगी। …
मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तराखंड के भरतपुर गांव में खनन माफियाओं से सीधी मुठभेड़ में घायल एक इंस्पेक्टर समेत सभी पांच पुलिसकर्मी काॅसमाॅस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। फिलहाल सिपाहियों का बयान दर्ज करने की तैयारी में एसआईटी जुट गई है। दो से तीन दिनों के भीतर सभी सिपाहियों के बयान एसआईटी दर्ज कर लेगी।
तैयारी
- जल्द ही घायल सिपाहियों के बयान दर्ज करेगी एसआईटी
- खनन माफिया से 12 अक्टूबर को मुठभेड़ में घायल हुए थे सिपाही
खनन माफिया जफर का पीछा करते यूपी पुलिस 12 अक्टूबर की शाम उत्तराखंड के जसपुर ब्लाक के जेष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंच गई। वहां खनन माफिया ने पुलिस को निशाना बनाकर न सिर्फ फायरिंग की, बल्कि चार पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया। दो पुलिसकर्मियों के पैर में गोली मारी गई। मुठभेड़ के दौरान गुरताज भुल्लर की बीवी गुरप्रीत कौर के सीने में गोली लगी।
गोली लगने से महिला की मौत हो गई। जेष्ठ उप ब्लाक प्रमुख की बीवी की हत्या के आरोप में 10-12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ उत्तराखंड की कुंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जबकि गुरताज भुल्लर के दरवाजे पर पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर प्राणघातक हमला, आगजनी व लूटपाट करने के आरोप में खनन माफिया जफर समेत 30-35 आरोपियों के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके पूर्व 13 सितंबर को ठाकुरद्वारा थाने में खान निरीक्षक अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा रामानंद व प्रशासनिक टीम को बंधक बनाकर अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
ठाकुरद्वारा थाने में दर्ज दोनों ही मुकदमों की विवेचना के लिए एसएसपी हेमंत कुटियाल ने एसआईटी का गठन किया है। सात सदस्यीय एसआईटी की कमान एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा के हाथ है। जांच की पहली कड़ी में एसआइटी की नजर मुरादाबाद पुलिस के उन जवानों पर गड़ी है, जो घटना के बाद से ही काॅसमाॅस अस्पताल में उपचार करा रहे थे। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि 24 अक्टूबर को सभी घायल पुलिसकर्मी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। इधर एसआइटी ने भी मुठभेड़ के चक्षुदर्शी गवाहों का बयान दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। दो से तीन दिनों के भीतर घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का बयान एसआईटी दर्ज कर लेगी।
ये भी प ढ़ें :मुरादाबाद : सिपाही के प्यार में बागी हुई ठेले वाले की बीवी, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
