बिजनौर: डग्गामार बस की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया
शेरकोट/धामपुर। शेरकोट-धामपुर मार्ग पर दिल्ली जाने वाली डग्गामार बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। गांव शहजादपुर निवासी शाकिर (35) पुत्र जाकिर बुधबार दोपहर बाइक से दवाई लेने धामपुर आ रहा था। …
शेरकोट/धामपुर। शेरकोट-धामपुर मार्ग पर दिल्ली जाने वाली डग्गामार बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
गांव शहजादपुर निवासी शाकिर (35) पुत्र जाकिर बुधबार दोपहर बाइक से दवाई लेने धामपुर आ रहा था। जैसे ही वह राजपुताना बैंकट हॉल के सामने फोरलेन हाईवे पार कर रहा था, तभी धामपुर से शेरकोट की ओर से जा रही डग्गामार बस ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवार को दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जब दिल्ली जाने वाली बस से संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह लोकल बस है। वहीं एआरटीओ परिवर्तन गौरी शंकर ठाकुर ने बताया कि बस की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
जनपद में डग्गामार बसों की संख्या बढ़ रही है, ये बसें जनपद के हर कोने से सवारियों को भरकर दिल्ली के लिए रवाना होती हैं और सवारियों को बैठाने के चक्कर में बस को तेज रफ्तार से भागते हुए अपना नियंत्रण खो देते हैं जिससे घटना घट जाती है। लाखों रुपये के राजस्व की हानि होने के बाद भी ये बसें सड़कों पर थानों के सामने से फर्राटे भर्ती निकल रही हैं और प्रशासन पूरी तरह से मौन है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर: पंचायत ने जारी किया जिंदा महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र, मास्टरमाइंड के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
