मुक्तेश्वर: गधेरे में मिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के पिता का शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुक्तेश्वर, अमृत विचार। जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के सेमलकन्या गुरना के क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन पुजारी के पिता दयानंद पुजारी (62) का शव गधेरे में मिला है। जीवन ने बताया कि पिता मंगलवार शाम पांच बजे घर से जरुरी काम से जाने की बात कहकर निकले थे और जब देर रात तक नहीं लौटे तो …

मुक्तेश्वर, अमृत विचार। जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के सेमलकन्या गुरना के क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन पुजारी के पिता दयानंद पुजारी (62) का शव गधेरे में मिला है। जीवन ने बताया कि पिता मंगलवार शाम पांच बजे घर से जरुरी काम से जाने की बात कहकर निकले थे और जब देर रात तक नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों को चिंता सताने लगी जिसके बाद रात में उनकी काफी ढूंढखोज की गई पर कोई सफलता नहीं मिली।

इधर आज शाम घर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एक गधेरे से उनका शव मिला। फिलहाल मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी लाया जा रहा है। इधर पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है।

संबंधित समाचार