मुरादाबाद : ट्रेन से कटकर नवविवाहिता की मौत, पति के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी नवविवाहिता ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मंच गया। थाना क्षेत्र में धोबी वाली मिलक निवासी लाल सिंह ने …

अमृत विचार, मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी नवविवाहिता ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मंच गया।

थाना क्षेत्र में धोबी वाली मिलक निवासी लाल सिंह ने अपनी 22 वर्षीय बेटी प्रतिभा की शादी दो साल पहले कटघर थाना क्षेत्र में मुस्तफाबाद निवासी बबलू के साथ की थी। परिजनों ने बताया कि बबलू नशे का आदी है। ससुराल वाले शादी में मिल दहेज से नाखुश थे। वह प्रतिभा से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी ने होने पर आए दिन गाली गलौज व मारपीट करते थे। कई बार उन्होंने प्रतिभा को घर से निकालने की कोशिश की,लेकिन पंचायत में दोनों पक्षों को समझाकर समझौता कर दिया जाता था।

आरोप है कि बीते कई दिनों से बबलू प्रतिभा के साथ मारपीट कर रहा था और खुदकुशी के लिए उकसा रहा था। जिसमें बुधवार सुबह करीब 7 बजे उसने रोज रोज की मारपीट से परेशान होकर मुस्तफाबाद के निकट रेलवे ट्रक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पति बबलू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- बांदा: नदी में डूबकर एक किशोर की मौत, दूसरे की जान बची

संबंधित समाचार