हम नफरत की राजनीति नहीं करते, स्कूल, अस्पताल बनाते हैं: भगवंत मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हिसार। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को यहां कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नफरत की राजनीति नहीं करती बल्कि विकास और स्कूलों तथा अस्पतालों के निर्माण की बात करती है। उन्होंने आदमपुर उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। मान ने आदमपुर में रोड …

हिसार। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को यहां कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नफरत की राजनीति नहीं करती बल्कि विकास और स्कूलों तथा अस्पतालों के निर्माण की बात करती है। उन्होंने आदमपुर उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। मान ने आदमपुर में रोड शो किया और आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के लिए प्रचार करते हुए गांवों में सभाओं को भी संबोधित किया।

ये भी पढे़ं- कोयम्बटूर विस्फोट की जांच NIA को सौंपेगी राज्य सरकार, विशेष पुलिस बल गठित

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम नफरत की राजनीति नहीं करते। हम विकास की राजनीति करते हैं, हम स्कूल और अस्पताल बनाते हैं। मान ने लोगों से अच्छे लोगों को चुनने की अपील करते हुए कहा कि इससे पंजाब की तरह अच्छे नतीजे आएंगे। इससे पहले, मान ने जवाहर नगर स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेका। कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था।

तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस की ओर से इस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश मैदान में हैं। वह हिसार से तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ओर से कांग्रेस के बागी कुर्दा राम नंबरदार चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढे़ं- खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूती से काम करेगी: सचिन पायलट

 


संबंधित समाचार