बरेली: बिना परमिशन कराया भैंसों का दंगल, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

बरेली: बिना परमिशन कराया भैंसों का दंगल, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

बरेली, अमृत विचार। गोवर्धन पर्व पर काफी समय पहले से कैंट में स्टेडियम के सामने भैंसों की लड़ाई कराई जाती थी। जिसका सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स ने विरोध किया था। तब से इस दंगल पर रोक लगा दी गई थी। बुधवार को कैंट के गोकुलनगरी नदी के पास कुछ …

बरेली, अमृत विचार। गोवर्धन पर्व पर काफी समय पहले से कैंट में स्टेडियम के सामने भैंसों की लड़ाई कराई जाती थी। जिसका सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स ने विरोध किया था। तब से इस दंगल पर रोक लगा दी गई थी।
बुधवार को कैंट के गोकुलनगरी नदी के पास कुछ लोगों ने बगैर परमिशन के भैंसों की लड़ाई कराई गई। लड़ाई से पहले लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने इसके फोटो बना कर वायरल कर दिया। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रशासन की नाक के नीचे बिना मंजूरी चल रहा था मेला, मुकदमा होगा दर्ज

कैंट में गोवर्धन पूजा के दिन प्रति वर्ष भैसों की लड़ाई करायी जाती है। लड़ाई पर रोक लगी हुई है लेकिन लोग हर वर्ष इसका आयोजन किसी न किसी तरह से करते हैं। लड़ाई में जीतने वाले को इनाम भी दिया जाता है। बुधवार को भी लड़ाई की सूचना मिलने पर सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए। भैंसों में जमकर टक्कर हुई और भैसों ने एक-दूसरे को पटखनी दी। वहीं इसका आयोजन कराने वालों ने बताया केवल कुछ समय के लिए धार्मिक परंपरा निभाने के लिए भैसों की लड़ाई कराई गई थी। इस बात का खास ध्यान रखा गया जानवरों को नुकसान न हो।

कैंट में किसी प्रकार की भी भैसों की लड़ाई नहीं हुई है। इस पर प्रतिबंध लगा हुआ है।-बलवीर सिंह, कैंट थाना प्रभारी

ये भी पढे़ं- बरेली: रोडवेज ने बढ़ाये बसों के फेरे, बहनों को नहीं होगी किसी प्रकार की दिक्कत

 

ताजा समाचार

जालंधर में मुठभेड़ के बाद जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद 
पीलीभीत: हमारे तीन आदमी मारे गए बाकी बिछड़े...माउजर ताना और लूट लिया मोबाइल, एनकाउंटर के बाद हुई वारदात से हड़कंप 
Bareilly: यात्रियों को नए साल का तोहफा! AC बसों का किराया हुआ कम, जानें कितने का मिलेगा अब टिकट?
Kanpur में 25000 का इनामी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से हुआ घायल, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे
Pushpa 2 : भारत में 1100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2: द रूल'
मुरादाबाद : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से मांगे 50 लाख, रिपोर्ट दर्ज