इटावा: पटाखा चलाने से मना करने पर दबंगों ने पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा, अमृत विचार। दीपावली की रात घर के समीप पटाखा चलाने से मना करने पर दबंगों ने महिला सहित पांच लोगों को मारपीट कर घायल किया। भरथना क्षेत्र के ग्राम मंगूपुरा निवासी रोहित कुमार ने बताया कि दीपावली की रात गांव के ही कुछ दबंग घर के समीप पटाखा चला रहे थे। आवाज सुनकर जानवर …

इटावा, अमृत विचार। दीपावली की रात घर के समीप पटाखा चलाने से मना करने पर दबंगों ने महिला सहित पांच लोगों को मारपीट कर घायल किया।

भरथना क्षेत्र के ग्राम मंगूपुरा निवासी रोहित कुमार ने बताया कि दीपावली की रात गांव के ही कुछ दबंग घर के समीप पटाखा चला रहे थे। आवाज सुनकर जानवर भयभीत होने लगे उनके बाबा देशराज ने पटाखा घर के समीप न चलाने के लिए कहा। इस पर दबंग उनके साथ मारपीट करने लगे ।

चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वह अपने ताऊ श्रीकिशन,ताई मीना देवी और बहन कल्पना के साथ उन्हें बचाने पहुंचा तो दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर सभी लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। सभी के गंभीर चोट आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। पुलिस ने नामजदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें-बरेली: भाई दूज पर गोले की कीमतों में उछाल, जानिए…बाजार में क्या है दाम?

संबंधित समाचार