बहराइच: सड़क हादसों में बाइक सवार की मौत, पिता-पुत्र घायल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के दरगाह और कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। बाइक और इक्का की टक्कर में युवक की मौत हो गई। जबकि पिता पुत्र समेत दो लोग घायल हुए हैं। उन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी फरजान (24) पुत्र जान …
बहराइच, अमृत विचार। जिले के दरगाह और कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। बाइक और इक्का की टक्कर में युवक की मौत हो गई। जबकि पिता पुत्र समेत दो लोग घायल हुए हैं। उन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी फरजान (24) पुत्र जान मोहम्मद सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह में कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। मंगलवार शाम को वह बाइक से गुल्लाबीर मंदिर के पास बाइक से जा रहा था। तभी एक इक्का चालक पहुंचा। बाइक सवार और इक्का चालक में भिड़ंत हो गई। युवक मौके पर ही पड़ा रहा। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। फरजान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम के ही शव घर लेकर चले गए।
उधर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कड़सर बिटौरा के मजरा छोटी पुरवा निवासी संदीप कुमार जायसवाल पुत्र राम लखन जायसवाल (25) अपने पुत्र आयुष उम्र (4) के साथ मोटरसाइकिल से कैसरगंज बाजार को जा रहे थे। रास्ते में बरखुरद्वारापुर चौराहे पर पहुंचने पर नेशनल हाइवे पर लखनऊ की ओर से आ रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मौके पर गिरकर पिता-पुत्र घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचाया। जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती दोनों पिता-पुत्र खतरे से बाहर है।
ये भी पढ़ें-दुश्वारियां : सिविल अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज हुए परेशान
