अयोध्या : सूर्य ग्रहण का प्रभाव खत्म होते ही अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। सूर्य ग्रहण के कारण मंगलवार को सुबह से बंद मंदिरों के कपाट देर शाम खुलते ही रामनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ग्रहण के प्रभाव खत्म होते ही श्रद्धालुओं से अयोध्या के मन्दिर व सरयू तट पटे नजर आए। हनुमानगढ़ी, नागेश्वरनाथ और राम की पैड़ी पर ऐसी भीड़ उमड़ी की संभालना …

अमृत विचार, अयोध्या। सूर्य ग्रहण के कारण मंगलवार को सुबह से बंद मंदिरों के कपाट देर शाम खुलते ही रामनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ग्रहण के प्रभाव खत्म होते ही श्रद्धालुओं से अयोध्या के मन्दिर व सरयू तट पटे नजर आए।

हनुमानगढ़ी, नागेश्वरनाथ और राम की पैड़ी पर ऐसी भीड़ उमड़ी की संभालना मुश्किल हो रहा था। प्रशासन को भी इतने अधिक संख्या में लोगों के आमद की संभावना नहीं थी, जिस कारण जगह-जगह लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ा।

टेढ़ी बाजार चौराहे से नया घाट तक श्रद्धालुओं का रेला चलता ही जा रहा था। हनुमानगढ़ी में मंगलवार होने के कारण भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन करने के लिए लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

इसी तरह नागेश्वर नाथ में भी आरती होने तक मन्दिर में श्रद्धालु देर जमाये दिखे। सरयू तट पर श्रद्धालुओं को स्नान करते भी देखा गया। राम की पैड़ी पर भी लोग घूमने पहुंचे। इस दौरान कई लोगों ने आतिशबाजी भी की।

यह भी पढ़ें:- बुलंदशहर: गंगा स्नान करने गई चार महिलाएं डूबी, एक लापता

संबंधित समाचार