लखनऊ: अनचाही भीड़ रोकने को रेलवे ने अपनाया ये फार्मूला, कल से होगा लागू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली समेत कई त्योहारों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे अब एक नया फार्मूला अपनाने जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 26 अक्तूबर से छह नवम्बर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी जंक्शन (कैन्ट), बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, …

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली समेत कई त्योहारों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे अब एक नया फार्मूला अपनाने जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 26 अक्तूबर से छह नवम्बर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी जंक्शन (कैन्ट), बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का कर दिया गया है।

इसका मकसद केवल इतना है कि यात्रियों का ही स्टेशन और प्लेटफार्मो पर आगमन हो। मंडल रेल प्रबंधक,लखनऊ के अनुसार यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: 30 फीट की दूरी से कर सकेंगे रामलला के दर्शन, होंगी दो परिक्रमाएं

संबंधित समाचार