अलीगढ़: पटाखा चलाने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़, अमृत विचार। थाना देहली गेट इलाके के नगला मेहताब नई आबादी में दो पक्षों के बीच दीपावली की रात पटाखा चलाने को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि करीब 12 से 15 लोग आपस में …

अलीगढ़, अमृत विचार। थाना देहली गेट इलाके के नगला मेहताब नई आबादी में दो पक्षों के बीच दीपावली की रात पटाखा चलाने को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि करीब 12 से 15 लोग आपस में लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। हालाँकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सूचना किसी प्रकार पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने बमुश्किल माहौल को शांत कराया और घायल महिला और पुरुषों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में एक महिला ने बताया है कि पड़ोस के रहने वाले नामजद लोगों द्वारा घर पर सो रहे उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें कंचन के परिवार से महिलाओं व पुरुषों समेत सात लोग घायल हुए हैं। कंचन के मुताबिक दूसरे पक्ष द्वारा यह हमला किया गया है। जिनकी ओर से पहले भी एक मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: तराई के तीन वेटलैंड रामसर साइट्स में होंगे शामिल

संबंधित समाचार