पीलीभीत: गूगल से सर्च किया नंबर जालसाल का निकला और उड़ाए 96 हजार, पुलिस ने इस तरह किया वापस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। गूगल के जरिए जुटाए कस्टमर केयर का नंबर लगाने के बाद शहर का एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने साइबर सेल टीम को कार्रवाई के लिए लगाया और कामयाबी भी मिल गई। उड़ाए गए 96 हजार रुपये वापस मिले तो पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान …

पीलीभीत, अमृत विचार गूगल के जरिए जुटाए कस्टमर केयर का नंबर लगाने के बाद शहर का एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने साइबर सेल टीम को कार्रवाई के लिए लगाया और कामयाबी भी मिल गई। उड़ाए गए 96 हजार रुपये वापस मिले तो पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं, पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईवे पर गिरे युवक की मदद को रुके ग्रामीण की हादसे में मौत, तीन घायल

पिछले कुछ सालों में साइबर क्राइम के बढ़ते आंकड़ों ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है।  इसे लेकर आए दिन जागरुकता लाने के लिए स्कूल कालेजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कार्यशाला आयोजित कराकर पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है। मगर, उसके बाद भी मामले थम नहीं रहे हैं।  इसी तरह की एक शिकायत तेरह अक्टूबर को एसपी से की गई।

मोहल्ला शेर मोहम्मद के रहने वाले मोहम्म्द नाजिम पुत्र वाजिउद मलिक ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। क्रेडिट कार्ड से प्राप्त होने वाले रिवार्ड प्वाइंट्स रिडीम करने के लिए उसने गूगल से कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया था। सर्च करने के बाद प्राप्त हुए नंबर पर बात की गई और दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति को वह जानकारी देता गया। जिसके बाद क्रेडिट कार्ड से 96473 रुपये धोखाधड़ी कर ठग लिए गए थे।

इस शिकायत का संज्ञान लेकर एसपी ने साइबर सेल टीम को लगाया।एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम सेल ने तत्काल कार्रवाई की। सम्बन्धित कम्पनी से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि 96473 रुपये वापस कराई गई है।  इससे पहले भी कई पीड़ितों के रुपये पुलिस वापस करा चुकी है। रुपये वापस होने पर पीड़ित ने साइबर सेल टीम के कार्यालय पहुंचकर आभार जताया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बुजर्गों संग एसपी ने मनाई दिवाली, बोले- खुद को अकेला न समझें 

 

संबंधित समाचार