जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ का वादा, यूक्रेन के पुनर्निर्माण में करेंगे मदद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बर्लिन। जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि उनका देश यूक्रेन में कृषि, स्वास्थ्य क्षेत्र और ऊर्जा नेटवर्क की बहाली सहित अन्य क्षेत्रों में मदद देने का वादा करता है। स्कोल्ज़ ने सोमवार को राजधानी बर्लिन में जर्मन-यूक्रेनी व्यापार मंच के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि अपने भागीदारों के साथ हम जब तक …

बर्लिन। जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि उनका देश यूक्रेन में कृषि, स्वास्थ्य क्षेत्र और ऊर्जा नेटवर्क की बहाली सहित अन्य क्षेत्रों में मदद देने का वादा करता है। स्कोल्ज़ ने सोमवार को राजधानी बर्लिन में जर्मन-यूक्रेनी व्यापार मंच के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि अपने भागीदारों के साथ हम जब तक जरूरत होगी यूक्रेन का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में इन सेवाओं की बहाली के लिए एक पीढ़ी का कार्य करना होगा। विश्व बैंक, यूरोपीय संघ (ईयू) और यूक्रेन की सरकार द्वारा पिछले महीने जारी एक विश्लेषण के अनुसार यूक्रेन के पुनर्निर्माण पर 349 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च होने का अनुमान हैं। यह आंकड़ा रूस के साथ संघर्ष शुरू होने से पहले यूक्रेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के डेढ़ गुना के बराबर है।

चांसलर ने वादा किया कि जर्मन कंपनियां यूक्रेन में निवेश करेंगी। इस बात पर बल दिया कि जो कोई भी यूक्रेन के पुनर्निर्माण में निवेश करता है वह आज भविष्य के यूरोपीय संघ के सदस्य देश में निवेश करता है। उन्होंने कहा कि जर्मनी यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल किये जाने समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें:- America : सेंट लुइस के स्कूल में गोलीबारी, शिक्षका समेत दो की मौत

संबंधित समाचार