बरेली: जंक्शन पर चालू होगा सुभाषनगर साइड का टिकट काउंटर, कोराेना काल के दौरान किया गया था बंद

बरेली: जंक्शन पर चालू होगा सुभाषनगर साइड का टिकट काउंटर, कोराेना काल के दौरान किया गया था बंद

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का बरेली में 11 नवंबर को दौरा प्रस्तावित है। वह बरेली जंक्शन व बरेली कैंट का निरीक्षण करेंगे। विशेष तौर से वह पीपीपी मोड पर विकसित किए जा रहे बरेली कैंट के गुड्स शेड की व्यवस्थाओं को देखेंगे। निरीक्षण से पहले बरेली जंक्शन व कैंट स्टेशन को संवारने का काम …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का बरेली में 11 नवंबर को दौरा प्रस्तावित है। वह बरेली जंक्शन व बरेली कैंट का निरीक्षण करेंगे। विशेष तौर से वह पीपीपी मोड पर विकसित किए जा रहे बरेली कैंट के गुड्स शेड की व्यवस्थाओं को देखेंगे। निरीक्षण से पहले बरेली जंक्शन व कैंट स्टेशन को संवारने का काम मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। डीआरएम खुद कई बार निरीक्षण करने जंक्शन आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली की मानसी को भी रोजगार मेले से रेलवे में मिली नौकरी, परिजनों को मिल रहीं बधाईयां

इसी कड़ी में जीएम के आने से पहले लंबे समय से द्वितीय प्रवेश द्वार सुभाष नगर की साइड पर बंद पड़े टिकट काउंटर को बरेली जंक्शन कमर्शियल विभाग द्वारा शुरू करने की तैयारी है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान सुभाषनगर साइड का बुकिंग ऑफिस आरपीएफ के अंडर में दे दिया गया था। अब एक बार फिर इसे शुरू किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि सुभाषनगर के तरह टिकटों की बिक्री इतनी अधिक नहीं है फिर भी यहां मौजूदा समय में एक एटीवीएम व एक जेटीबीएस के जरिए सामान्य टिकटों की बिक्री की जा रही है। जल्द ही रेलवे का काउंटर चालू कराकर टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। साथ ही बुकिंग क्लर्क को तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: पेट्रोल पंप पर ठेकेदार से मारपीट कर लूटी चेन, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत