अयोध्या: पीएम मोदी ने निर्माणाधीन गर्भगृह पर की आरती, रामलला के दरबार में टेका मत्था, संवाद भी किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। भूमि पूजन के बाद दीपोत्सव में शिरकत करने रामनगरी पहुंचे पीएम मोदी ने परिसर में 43 मिनट बिताए। रामलला के दरबार में मत्था टेका और सनातन संस्कृति के निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में आरती भी की। कार्यदायी संस्था के विशेषज्ञों से निर्माण की बारीकियों और प्रगति की जानकारी ली। निर्माण में …

अमृत विचार, अयोध्या। भूमि पूजन के बाद दीपोत्सव में शिरकत करने रामनगरी पहुंचे पीएम मोदी ने परिसर में 43 मिनट बिताए। रामलला के दरबार में मत्था टेका और सनातन संस्कृति के निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में आरती भी की। कार्यदायी संस्था के विशेषज्ञों से निर्माण की बारीकियों और प्रगति की जानकारी ली। निर्माण में जुटे इंजीनियरों से संवाद किया, कुछ समझाया और हंसाया भी।
जन्मभूमि पर राम मंदिर के रूप में साकार हो रहे संकल्प की सिद्धि को देखने और रामलला के दरबार में पूजन-अर्चन करने पहुंचे पीएम मोदी रामलला के दरबार में नतमस्तक हुए पुष्पार्चन और दो दीप जला दीपांजलि की। आरती और एक चक्कर प्रदक्षिणा भी किया। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पीएम को तिलक लगाया व पीताम्बर ओढ़ाया और रामलला की महिमा बताई। अभिवादन कर पीएम निर्माण प्रगति को देखने आगे बढ़े। सीढ़ियां चढ़ निर्माणाधीन गर्भगृह के पास पहुंचे और आसपास का नजारा देखा तथा कार्यदायी संस्था के विशेषज्ञ ने एक-एक बिंदु पर जानकारी दी तथा ड्राइंग और प्रदर्शनी के माध्यम से योजना को विस्तार से समझाया।

ये भी पढ़े:- अयोध्या: सरयू घाट पर प्रधानमंत्री मोदी ने की आरती, अयाेध्यावासियों को किया संबोधित

पीएम ने पत्थर की सामग्री को उठाकर भी देखा। गर्भगृह के स्तंभ का अवलोकन भी किया और जानकारी ली। थाल में दीप जला निर्माणाधीन गर्भगृह की आरती की और स्तंभ को टीका लगाया। इस दौरान ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी से भी मुखातिब हुए और संवाद किया। गर्भगृह से वापस लौटते समय सीएम योगी आदित्यनाथ से मुखातिब हुए, कुछ समझाया, चलते-चलते भी समझाते रहे। परिसर से वापसी के पहले निर्माण और परामर्श से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुखातिब हुए, अभिवादन किया, कुछ समझाया और हंसाया भी। दोबारा अभिवादन कर वापस लौटे।

ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को स्मृति चिह्न के रूप में राम मंदिर का प्रतिकृति भेंट किया गया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, सदस्य डा. अनिल मिश्र, विहिप के दिनेश सिंह समेत संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे

संबंधित समाचार