पीएम मोदी ने रामलला की उतारी आरती, मंदिर निर्माण को भी देखा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर उतरे। सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से वह सीधे रामलला दरबार पहुंचे। वहां के मुख्य अर्चक सत्येंद्र दास की मौजूदगी में भगवान …

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर उतरे। सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

यहां से वह सीधे रामलला दरबार पहुंचे। वहां के मुख्य अर्चक सत्येंद्र दास की मौजूदगी में भगवान राम की पूजा अर्चना की और उनकी आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने मंदिर की दान पेटी में गुप्त दान भी डाला। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के साथ मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें-आजमगढ़: छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई शुरू

संबंधित समाचार