कालिंजर महोत्सव : जनप्रतिनिधियों ने मेला को सफल बनाने के लिए मांगे सुझाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। कालिंजर महोत्सव को भव्य बनाने की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मेला को शानदार बनाने के लिए सुझाव मांगे गए। डीएम ने भरोसा दिलाया कि कालिंजर महोत्सव को राज्य मेला घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा। तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कालिंजर महोत्सव को …

अमृत विचार, बांदा। कालिंजर महोत्सव को भव्य बनाने की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मेला को शानदार बनाने के लिए सुझाव मांगे गए। डीएम ने भरोसा दिलाया कि कालिंजर महोत्सव को राज्य मेला घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा।

तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कालिंजर महोत्सव को यादगार बनाने की रूपरेखा बनाई गई। डीएम ने कहा कि कालिंजर महोत्सव को राज्य मेला घोषित कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल मेला आयोजित होगा। इस बार के महोत्सव में नए इनोवेशन के प्रयास किये जायेंगे।

महोत्सव में सजर पत्थर, हीरा की प्रदर्शनी सहित कृषि उत्पाद में मुख्य रूप से कठिया गेहंू की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्थानीय कलाकारो के अलावा नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। सीडीओ वेद प्रकाश ने महोत्सव में मुख्य रूप से कालिंजर दुर्ग के इतिहास की जानकारी को अलग प्रदर्शनी लगाने का सुझाव दिया।

बताया कि मेला में शिक्षा, विज्ञान, कृषि, मनोरंजन, ब्यापार सहित खानपान के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। एसडीएम रजत वर्मा ने बताया कि महोत्सव को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने के प्रयास होने चाहिए। क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पहले की अपेक्षा अब यह इलाका पूरी तरह सुरक्षित है।

कटरा कालिंजर प्रधान राजेंद्र श्रीवास राजू व तरहटी कालिंजर प्रधान दयाराम सोनकर व ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह पटेल ने पांच दिवसीय कालिंजर महोत्सव आयोजन का सुझाव दिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत निरंजन शुक्ला, वन सेक्शन अधिकारी लालजी द्विवेदी, जल पुरुष उमाशंकर पांडेय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- ‘सावन में लग गई आग’ गाने से मीका सिंह ने देवा मेला में मचाई धूम

संबंधित समाचार