काबुल में आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी, छह आईएस आतंकवादियों को किया ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काबुल। तालिबान सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल रात भर चले ऑपरेशन में आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह के छह सदस्यों को मार गिराया। सत्तारूढ़ समूह के प्रशासन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने कहा कि आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी में मारे गए आईएस के सदस्य हाल …

काबुल। तालिबान सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल रात भर चले ऑपरेशन में आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह के छह सदस्यों को मार गिराया। सत्तारूढ़ समूह के प्रशासन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने कहा कि आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी में मारे गए आईएस के सदस्य हाल के हफ्तों में दो बड़े हमलों में शामिल थे।

जिनमें से एक शहर की मस्जिद पर और दूसरा एक शिक्षण संस्थान हमला किया गया था जिसमें कई छात्राओं की मौत हो गयी थी। अहमदी ने कहा, “मारे गए आतंकवादी वजीर अकबर खान मस्जिद और काज शिक्षण संस्थान के हमलावर थे।”

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में तालिबान सुरक्षा बल का एक सदस्य भी मारा गया। गौरतलब है कि काज इंस्टीट्यूट शिक्षा केंद्र के महिला खंड में 30 सितंबर को हुए विस्फोट में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर लड़कियां और युवतियां थीं।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में नहीं थम रहा गोलीबारी का सिलसिला, कैलिफॉर्निया में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार