UP NEET UG Counseling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन

UP NEET UG Counseling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन

UP NEET UG Counselling 2022: यूपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 (UP NEET 2022) के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर से शुरू हो गया हैं। चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, यूपी ने 22 अक्टूबर, 2022 को यूपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी। काउंसलिंग …

UP NEET UG Counselling 2022: यूपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 (UP NEET 2022) के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर से शुरू हो गया हैं। चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, यूपी ने 22 अक्टूबर, 2022 को यूपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी। काउंसलिंग राउंड के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय: पीजी में पहली मेरिट सूची से चयनित अभ्यर्थी इन तिथियों में करवा सकते हैं सत्यापन

85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटें के काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2022 है। राज्य मेरिट सूची 29 अक्टूबर, 2022 को जारी होगी और अंतिम आवंटन रिजल्ट 4 या 5 नवंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा। यूपी एनईईटी काउंसलिंग पोर्टल तक रजिस्ट्रेशन के लिए, उम्मीदवारों को अपने एनईईटी आवेदन संख्या और रोल नंबर को दर्ज करना होगा।

2000 रुपये का भुगतान- UP NEET UG Counseling 2022
उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। यूपी नीट काउंसलिंग शेड्यूल और आवेदन करने के चरण नीचे देखें।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • यूपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 पंजीकरण और शुल्क भुगतान – 22 से 28 अक्टूबर, 2022।
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2022।
  • यूपी एनईईटी यूजी राज्य मेरिट सूची जारी करने की तारीख – 29 अक्टूबर 2022।
  • च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग – 1 नवंबर से 4 नवंबर, 2022 तक ।
  • यूपी एनईईटी यूजी सीट आवंटन रिजल्ट – 4/5 नवंबर, 2022।
  • आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग – 7 से 11 नवंबर, 2022।

ऐसे करें आवेदन

  • यूपी नीट की आधिकारिक साइट upneet.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें ।
  • पेज को डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय: वीसी केयर फंड ने छात्रों को दीपावली से पहले दी बड़ी राहत

ताजा समाचार

Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम
लखीमपुर खीरी में छात्रा से गैंगरेप, हिरासत में दो लोग...तीसरा फरार