हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, गोसाईगंज/अयोध्या। टांडा मया मार्ग पर शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद दिया। हादसे के समय युवक सड़क किनारे पेशाब कर रहा था। हादसा गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के पास हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पड़ोसी जिले की पुलिस की मदद से दुर्घटना करने …

अमृत विचार, गोसाईगंज/अयोध्या। टांडा मया मार्ग पर शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद दिया। हादसे के समय युवक सड़क किनारे पेशाब कर रहा था। हादसा गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के पास हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पड़ोसी जिले की पुलिस की मदद से दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ लिया है।

बताया गया कि पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर के गोसाई का पुरवा उतरेथू गांव निवासी रमेश कुमार गोस्वामी पुत्र सत्यनारायण गोस्वामी शनिवार को दोपहर बाद अपने भाई बृजेश गोस्वामी के साथ बाइक से महबूबगंज बाजार से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान लगभग 1 बजे ईशापुर ग्रामसभा स्थित गोमतिया बाग के पास बाइक खड़ी कर रमेश पेशाब करने लगा।

तभी तेज रफ्तार ट्रक यूपी 70एल 9186 ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारी और बाइक के पास खड़े बृजेश को रौंदते हुए भाग निकला। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और 25 वर्षीय बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर जिले की सीमा स्थित बैरियर को अलर्ट किया गया तो सेवागंज बैरियर पर पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रहा ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। चौकी प्रभारी महबूबगंज मुनिमन रंजन दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- सड़क हादसा : ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार