राजस्थान: शहीद स्मारक पर मनाएंगे सीएचए कर्मचारी काली दिवाली
श्रीगंगानगर। राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा कोविड महासंक्रमण के दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अस्थाई रूप से नियुक्त किए गए कोविड स्वास्थ्य कर्मियों (सीएचए) को इस वर्ष 31 मार्च को अचानक सेवा मुक्त कर दिए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे यह कर्मचारी 23 और 24 अक्टूबर को जयपुर में शहीद स्मारक स्थल पर काली …
श्रीगंगानगर। राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा कोविड महासंक्रमण के दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अस्थाई रूप से नियुक्त किए गए कोविड स्वास्थ्य कर्मियों (सीएचए) को इस वर्ष 31 मार्च को अचानक सेवा मुक्त कर दिए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे यह कर्मचारी 23 और 24 अक्टूबर को जयपुर में शहीद स्मारक स्थल पर काली दिवाली मनाएंगे। सीएचए संघर्ष समिति के सह संयोजक सुखदीप सिंह अटवाल ने बताया कि राज्य सरकार में उनको सेवा बहाल करने की मांग को अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लोगों ने की दरिंदगी, पुलिस के हत्थे अब तक ना चढ़े आरोपी
विगत 22 सितंबर को राज्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया था। प्रताप सिंह खाचरियावास ने आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार उनकी मांग के प्रति संवेदनशील और गंभीर है। इसका जल्दी ही उचित और सम्मानजनक हल निकाला जाएगा। श्री अटवाल ने कहा कि इस आश्वासन को भी आज पूरा एक महीना हो गया।
बीते एक महीने के दौरान संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने चार बार खाचरियावास से मुलाकात की है।आश्वासनों के सिवाय सेवा बहाली होती नहीं रही। जब तक प्रदेश के सभी कर्मियों को राज्य सरकार बहाल करने के आदेश जारी नहीं करती,तब तक संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को शहीद स्मारक स्थल जयपुर में काली दिवाली मनाने के लिए प्रदेश भर से काफी संख्या में सी एच ए कर्मचारी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- झारखंड: वन अधिकारी ने किया पक्षियों की 146 प्रजातियों की पहचान