आगरा: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
आगरा। आगरा के इनर रिंग रोड पर चलती कार में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आने से पूर्व ही कार पूरी जल चुकी थी। इस घटना से करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। …
आगरा। आगरा के इनर रिंग रोड पर चलती कार में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आने से पूर्व ही कार पूरी जल चुकी थी। इस घटना से करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
मामला आगरा के यमुना एक्सप्रेसवे के इनर रिंग रोड का है। जानकारी के अनुसार एत्मादपुर निवासी इमरान अपनी रेनॉल्ट क्विड कार से फतेहाबाद रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे छलेसर से इनर रिंग रोड पर चढ़ने लगे तो उनकी कार में अचानक आग लग गयी। कार में लगी आग की जानकारी होने पर इमरान ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
इस दौरान लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के आने से पहले कार पूरी तरह से जल चुकी थी। फ़िलहाल कार के जलने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें:-आगरा: ताजमहल के 500 मी. के दायरे में दुकानदारों को मिली तीन माह की राहत
