Aus Vs Nz T20 World Cup : डेवॉन कॉनवे का धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाए 200 रन
सिडनी। न्यूज़ीलैंड ने डेवन कॉनवे (92 नाबाद) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन (42) द्वारा दी गई विस्फोटक शुरुआत के दम पर टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह योजना उन …
सिडनी। न्यूज़ीलैंड ने डेवन कॉनवे (92 नाबाद) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन (42) द्वारा दी गई विस्फोटक शुरुआत के दम पर टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह योजना उन पर ही उलटी पड़ गई। ऐलेन ने 16 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 42 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को चार ओवर में 56 रन पर पहुंचा दिया।
New Zealand end their innings at 200/3 in Sydney!
Will Australia chase this down❓#T20WorldCup | #AUSvNZ | ? Scorecard: https://t.co/ouB6f5vSvG pic.twitter.com/QbbCOcdEUf
— ICC (@ICC) October 22, 2022
जॉश हेज़लवुड ने हालांकि पांचवें ओवर में उन्हें आउट करके रनों की रफ्तार कुछ हद तक कम की। कप्तान केन विलियमसन ने 23 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर डेवन कॉनवे के साथ 69 रन की साझेदारी की और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हुए। ग्लेन फ़िलिप्स (12) भी कुछ देर बाद हेज़लवुड का शिकार हुए जबकि दूसरे छोर से कॉनवे ने अपना सातवां टी20 अर्द्धशतक पूरा किया। कॉनवे ने 58 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 92 रन बनाये। जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर न्यूज़ीलैंड को 200/3 के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिये हेज़लवुड ने 41 रन देकर दो विकेट लिये जबकि एडम ज़ैम्पा ने 39 रन देकर एक विकेट निकाला।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, एश्टन एगर, केन रिचर्डसन और कैमरून ग्रीन को अंतिम एकादश से बाहर रखा है। न्यूजीलैंड की टीम में मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल को जगह नहीं मिली है।
New Zealand have dominated proceedings in the Powerplay ?#T20WorldCup | #AUSvNZ | ? Scorecard: https://t.co/ouB6f5vSvG pic.twitter.com/E3sckUegHh
— ICC (@ICC) October 22, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
न्यूजीलैंड: डिवोन कॉन्वे, फिन एलेन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड
ये भी पढ़ें : ICC T20 WC 2022 : मौसम के तेवर हो रहे नरम, भारत-पाकिस्तान मैच से माहौल होगा गरम!
