बरेली: जाम से मिलेगी निजात, चार दिन के लिए रुका निर्माण कार्य
![बरेली: जाम से मिलेगी निजात, चार दिन के लिए रुका निर्माण कार्य](https://www.amritvichar.com/media/2022-10/capture-1130.jpg)
बरेली, अमृत विचार। धनतेरस समेत दिवाली तक बाजार जाने वाले लोगों को जाम का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने निर्माण एजेंसी को पत्र लिखकर चार दिन तक निर्माण कार्य रोकने को कहा है। साथ ही सड़क से मशीनें भी हटाई जाएंगी। यह भी पढ़ें- बरेली: सख्त तेवर में …
बरेली, अमृत विचार। धनतेरस समेत दिवाली तक बाजार जाने वाले लोगों को जाम का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने निर्माण एजेंसी को पत्र लिखकर चार दिन तक निर्माण कार्य रोकने को कहा है। साथ ही सड़क से मशीनें भी हटाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: सख्त तेवर में दिखे SSP, बदल दिए CO समेत छह इंस्पेक्टर और 53 दरोगा
शहर के कई चौराहों पर खोदाई चल रही। इससे बियावान की कोठी, गांधी उद्यान, मालियों की पुलिया समेत कई अन्य चौराहों पर जाम लग रहा है। सबसे अधिक परेशानी चौकी चौराहा और कोतवाली के पास हो रही है। इसके चलते पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने कोतवाली क्षेत्र में सेतु निर्माण करने वाली हैदराबाद की कंपनी को पत्र लिखकर 22 से 25 अक्टूबर तक निर्माण रोकने की बात कही है, ताकि बाजार जाने वाले लोगों को जाम का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- बरेली: पहले बनाए संबंध, अब निकाह के लिए बना रहे धर्मांतरण का दबाव