बदायूं: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत, एक झुलसा
बदायूं, अमृत विचार। जर्जर और नीचे से गुजरती हाईटेंशन लाइनों से खतरा बढ़ता जा रहा है। लोग झुलस रहे हैं। मौतें हो रही हैं। इसके बाद भी बिजली महकमा नजरअंदाज कर रहा है। हाईटेंशन लाइन की वजह से किसान की मौत हो गई और उसका रिश्तेदार झुलस किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर …
बदायूं, अमृत विचार। जर्जर और नीचे से गुजरती हाईटेंशन लाइनों से खतरा बढ़ता जा रहा है। लोग झुलस रहे हैं। मौतें हो रही हैं। इसके बाद भी बिजली महकमा नजरअंदाज कर रहा है। हाईटेंशन लाइन की वजह से किसान की मौत हो गई और उसका रिश्तेदार झुलस किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। झुलसे युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस ने गांव जाकर परिजनों से जानकारी की है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: वजीरगंज में पूर्व प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव करतोली निवासी सुरजीत (18) पुत्र नरेश कक्षा 12 का छात्र था। गुरुवार-शुक्रवार की रात वह अपने रिश्तेदार जिला बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव बिल्हौर निवासी रामचंद्र पुत्र जय राम के साथ खेत पर धान झाड़कर वापस आ रहे थे। सिर पर लोहे का ड्रम रखा हुआ था। रास्ते में गांव रसूलपुर के पास से गुजरने वाली नहर किनारे पैदल आ रहे थे। रास्तें में हाईटेंशन लाइन का खंभा झुकने की वजह से बिजली के तार नीचे थे।
रात होने की वजह से सुरजीत को नहीं दिखा और उनके सिर पर रखा ड्रम तारों से टकरा गया। वह करंट से छटपटाने लगे। साथ चल रहे रामचंद्र ने सुरजीत को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट लगा। सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामचंद्र गंभीर रूप से झुलस गए।
चीख सुनकर आसपास खेतों पर मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े। लोगों ने रामचंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची। पोस्टमार्टम कराने के लिए पंचनामा भरा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने लिखित में ले लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। खंभा बहुत नीचे झुक गया था। विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है लेकिन समस्या नजरअंदाज की गई। थाना प्रभारी अजब सिंह ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत हुई है। दूसरा युवक झुलस गया है। जिसका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: जेल जाने के डर से युवक ने फंदा लगाकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला
