देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.25 प्रतिशत हुई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में 20,783 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हुए हैं जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.25 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं जिससे …

नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में 20,783 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हुए हैं जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.25 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं जिससे अब तक कोरोना संक्रमण मुक्त व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6,12,814 हो गयी है।

देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 3,31,146 सक्रिय मामले हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों तथा कोरोना मुक्त व्यक्तियों के बीच का दायरा बढ़कर 2,81,668 हो गया है।

मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले संक्रमण के कुल मामलों के एक तिहाई से थोड़े ही अधिक हैं। कंटेनमेंट वाले इलाकों में घर-घर सर्वेक्षण करने, जांच गति तेज करने, स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, कंटेनमेंट जोन के आस पास के इलाके में गतिविधियां सीमित करने तथा मध्यम और गंभीर लक्षण वाले संक्रमित मरीजों के बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन से देश में अधिकाधिक संख्या में लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए देश भर में 1,381 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,100 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 10,367 कोविड देखभाल केंद्र हैं। इन सबके पास कुल मिलाकर 46,666 आईसीयू बेड हैं। देश के कुल सक्रिय संक्रमण मामलों का 48.15 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ दो राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु का है।

कोरोना के 3.26 लाख से अधिक नमूनों की जांच
देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,26,826 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,26,826 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,39,490 हो गयी।

देश में कुल 1,234 कोरोना टेस्ट लैब
देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या भी बढ़कर 1,234 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में 11 लैब और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी लैब की संख्या 874 तथा निजी लैब की 360 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 635 (सरकारी: 392 , निजी: 243) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 499 (सरकारी: 447, निजी: 52) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 100 (सरकारी: 35, निजी: 65) हैं।

संबंधित समाचार