बांदा: ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी ढोये जाने को लेकर आयुक्त सख्त, जांच करने के दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। बीते दिनों कानपुर में ट्रैक्टर की बड़ी दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल ने दीपावली के मेले में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवारियों को बैठाकर मेला आदि में भ्रमण कराने पर सख्ती से पाबंदी लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये जगह-जगह बैरियर लगाकर जांच की जायेगी। आयुक्त चित्रकूटधाम …

बांदा, अमृत विचार। बीते दिनों कानपुर में ट्रैक्टर की बड़ी दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल ने दीपावली के मेले में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवारियों को बैठाकर मेला आदि में भ्रमण कराने पर सख्ती से पाबंदी लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये जगह-जगह बैरियर लगाकर जांच की जायेगी।

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आरपी सिंह ने अवगत कराया है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 24, 25 अक्टूबर को दीपावली का पर्व पड़ रहा है, जिससे सम्बन्धित दीपदान, दर्शन, भ्रमण के लिये श्रृद्धालुओं का दीपावली मेला धनतेरस से प्रारम्भ होकर भैयादूज तक चलता है। दीपावली मेले के अवसर पर श्रीकामदगिरि की परिक्रमा, दीपदान व विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन, भ्रमण के लिये 20 से 25 लाख की संख्या में श्रृद्धालुओं का आवागमन होता है।

अन्य जनपदों से भी श्रृद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर दर्शन के लिए आते हैं, जिससे दुर्घटना होने की सम्भवना रहती है। आयुक्त ने दीपावली आमावस्या मेला के दौरान जनपद चित्रकूट में ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रृद्धालुओं के आवागमन को प्रतिबन्धित कर दिया है। आयुक्त ने समुचित स्थलों पर बैरियर लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: लेटलतीफी में सरकारी खजाने को लग गई सवा तीन करोड़ की चपत

संबंधित समाचार