T20 WC 2022 : सुपर-12 की टीमों का ऐलान, किस ग्रुप में कौन सी टीम शामिल…यहां जानिए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

होबार्ट। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 स्टेज में भाग लेने वाली सभी टीमों का ऐलान हो गया है। आखिरी मैच स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। शुक्रवार को जिम्बाब्वे की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल कर सुपर-12 में जगह बना ली है, जबकि टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का सफर समाप्त हो …

होबार्ट। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 स्टेज में भाग लेने वाली सभी टीमों का ऐलान हो गया है। आखिरी मैच स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। शुक्रवार को जिम्बाब्वे की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल कर सुपर-12 में जगह बना ली है, जबकि टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का सफर समाप्त हो गया है। अब 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे, यानी दुनिया की टॉप-12 टीमें वर्ल्ड कप खिताब के लिए भिड़ेंगी।

सुपर-12

  • ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर (श्रीलंका), ग्रुप-B रनर-अप (स्कॉटलैंड)
  • ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप (नीदरलैंड), ग्रुप-B विनर (जिम्बाब्वे)

तीन स्टेज में खेला जा रहा वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2022 कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है, जिसमें राउंड एक, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं। टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 में से आठ टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी चार टीमों श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर सुपर-12 में जगह बनाई है।

आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे ने कसी हुई गेंदबाजी के बाद क्रेग इर्विन (58) के अर्द्धशतक और सिकंदर रज़ा के 40 रनों की बदौलत स्कॉटलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पांच विकेट से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जगह बनाई। स्कॉटलैंड ने पहले दौर के अंतिम मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मन्सी (54) के अर्द्धशतक के दम पर ज़िम्बाब्वे को 133 रन का लक्ष्य दिया। ज़िम्बाब्वे ने इर्विन-रज़ा की अर्द्धशतकीय साझेदारी से यह लक्ष्य नौ गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे के तीन विकेट 42 रन पर गिरने के बाद इर्विन और रज़ा ने टीम को संभाला। इर्विन ने 54 गेंदों पर छह चौकों के साथ 58 रन की संयम भरी पारी खेली। रज़ा ने विस्फोटक रुख अपनाते हुए 23 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़कर 40 रन बनाये। टीम का स्कोर 119 रन होने तक दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गये, जिसके बाद मिल्टन शुंबा और रायन बर्ल ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले, स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन ज़िम्बाब्वे ने उसे कभी भी तेज़ रन नहीं बनाने दिये। माइकल जोन्स और मैथ्यू क्रॉस बड़ा स्कोर बनाये बिना आउट हुए, हालांकि दूसरे छोर से मन्सी ने रन बनाना जारी रखा।

स्कॉटलैंड ने सात ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाये थे, लेकिन ज़िम्बाब्वे ने इसके बाद रनगति पर शिकंजा कसा और अगले 10 ओवरों में एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी। इस दौरान मन्सी 51 गेंदों पर सात चौकों के साथ 54 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन (13) ने भी रनगति बढ़ाने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। माइकल लीस्क (12) ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आखिरकार बंदिशें तोड़कर चौका जड़ा, लेकिन अगले ही ओवर में वह भी पवेलियन लौट गये।  आखिरी दो ओवरों में स्कॉटलैंड सिर्फ 12 रन जोड़ सकी और पूरी पारी में एक भी छक्का जड़े बिना ज़िम्बाब्वे के सामने 133 रन का लक्ष्य रखा। ज़िम्बाब्वे के लिये टेंडई चटारा ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये और एक मेडेन ओवर भी फेंका। रिचर्ड एंगारवा (चार ओवर, 28 रन) ने दो जबकि सिकंदर रज़ा (चार ओवर, 20 रन) ने एक विकेट लिया। ज़िम्बाब्वे के सबसे महंगे गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़रबानी ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें : T20 WC 2022 : दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर, आयरलैंड ने सुपर-12 में बनाई जगह

 

संबंधित समाचार