सरकार ने की जीएसटी रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाकर 21 अक्टूबर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सितंबर महीने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने की समय-सीमा एक दिन बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दी है। बृहस्पतिवार को जीएसटी पोर्टल के धीमे काम करने से करदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कुछ करदाताओं के लिए मासिक जीएसटी …

नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सितंबर महीने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने की समय-सीमा एक दिन बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दी है। बृहस्पतिवार को जीएसटी पोर्टल के धीमे काम करने से करदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कुछ करदाताओं के लिए मासिक जीएसटी रिटर्न भरने करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर थी।

पोर्टल के धीमे चलने पर सीबीआईसी ने कहा था कि समयसीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सीबीआईसी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”जीएसटी परिषद ने सितंबर, 2022 के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 20 अक्टूबर, 2022 से बढ़ाकर 21 अक्टूबर 2022 को मंजूरी दे दी है।”

ये भी पढ़ें – दीपावली पर शेयर बाजारों में एक घंटे के लिए होगा मुहूर्त कारोबार, जानें क्या है परंपरा?

संबंधित समाचार