पुलिस स्मृति दिवस : शहादत के सम्मान में झुके पुलिस कर्मियों के सिर

पुलिस स्मृति दिवस : शहादत के सम्मान में झुके पुलिस कर्मियों के सिर

मुरादाबाद,अमृत विचार। देश व समाज की सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के होनहार जवान शुक्रवार को याद किए गए। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस अकादमी के निदेशक/ एडीजी जयनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के अफसरों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें सलामी दी। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। देश व समाज की सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के होनहार जवान शुक्रवार को याद किए गए। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस अकादमी के निदेशक/ एडीजी जयनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के अफसरों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें सलामी दी। इस मौके पर मझोला के रहने वाले उपनिरीक्षक स्व. तेजपाल सिंह के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन सुबह साढ़े आठ बजे शहीद स्मारक स्थल पर किया गया। वहां बैंड की धुन पर सबसे पहले पुलिस जवानों ने परेड के दौरान शहीदों को सलामी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी जयनारायण सिंह ने कहा कि पुलिस का गठन देश व समाज की सुरक्षा के लिए हुआ है। महकमे में शामिल होने वाला हर व्यक्ति अपनी निजी जरुरतों को नजरंदाज करते हुए समर्पित भाव से देश व समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करता है। कर्तव्य पथ पर चलते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के जवानों को प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस महकमा याद करता है।

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद समेत दर्जनों पुलिस अफसरो ने शहीदों को सलामी दी। इस मौके पर मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले व 30 अगस्त 2022 को सेवाकाल के दौरान दम तोड़ने वाले एसआई तेजपाल सिंह को याद किया गया। बदायूं में तैनाती के दौरान वह गश्त कर रहे थे। तभी हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। तेजपाल सिंह की पत्नी विजयबाला व उनके पुत्र अंकित त्यागी को अंगवस्त्र देकर एडीजी ने सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, शासन ने जारी किया बजट