मैं लिखित में दे सकता हूं…पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा, इस भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा दावा
नई दिल्ली। 2023 में एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में होना है और इसी साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इन दोनों ही टूर्नामेंट को लेकर घमासान मचा हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। इस बयान …
नई दिल्ली। 2023 में एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में होना है और इसी साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इन दोनों ही टूर्नामेंट को लेकर घमासान मचा हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आएगी, तो वह वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर पाकिस्तानी टीम को नहीं भेजेंगे। पीसीबी ने कहा कि यदि एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया, तो वह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से भी हट जाएगा।
Go behind the scenes with India ?#T20WorldCup pic.twitter.com/zvrXFW9PpA
— ICC (@ICC) October 21, 2022
पीसीबी के इसी बयान के बाद अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि मैं लिखकर दे सकता हूं कि भारत अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। लेकिन, पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना ही पड़ेगा आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान को आईसीसी और एसीसी से मोटी रकम मिलती है। वह वर्ल्ड कप से हट नहीं सकता।
आकाश चोपड़ा ने एक यूट्यूब चैनल में कहा, ‘यदि भारत भाग नहीं लेता है, तो एशिया कप नहीं होगा। वर्ल्ड कप की तुलना में एशिया कप एक छोटा टूर्नामेंट है। वर्ल्ड कप छोड़ने का मतलब है कि आप आईसीसी द्वारा प्राप्त होने वाले राजस्व की एक बड़ी राशि समाप्त कर देंगे। मामला ये है कि कौन पहले झुकता है। इसलिए मैं इसे गंभीरता से नहीं ले रहा हूं। मुझे लगता है कि एशिया कप 2023 एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : T20 WC 2022 : नीदरलैंड की भी भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में एंट्री, सुपर-12 में होगी टक्कर
