बरेली: स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों ने निकाली रैली
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से गुरुवार को स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता रैली के साथ ही कई प्रतियोगिताएं हुईं। व्याख्यान व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता जसनदीप कौर, अभिषेक, शिवानी, प्रीती ऐवेंज्लिन, पंखुड़ी व रागिनी को पुरस्कृत किया गया। छात्रों की ओर …
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से गुरुवार को स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता रैली के साथ ही कई प्रतियोगिताएं हुईं। व्याख्यान व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता जसनदीप कौर, अभिषेक, शिवानी, प्रीती ऐवेंज्लिन, पंखुड़ी व रागिनी को पुरस्कृत किया गया। छात्रों की ओर से रैली निकाल कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि कॉलेज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान ने किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चों ने ली ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने की शपथ, कई प्रतियोगिताओं में लिया भाग
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्तन कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रो. प्रियंका ए मसीह, उप-प्रधानाचार्या प्रो. अनीता पी और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। संचालन पूजा बघरी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: डेंगू का डंक जारी, कागजों में की जा रही फॉगिंग
