जेपी नड्डा की ‘कब्र’ के वीडियो को लेकर मचा बवाल, स्मृति ईरानी बोलीं- विनाश काले विपरीत बुद्धि!
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की तस्वीर और बैनर के साथ एक सांकेतिक कब्र दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और भाजपा ने इस लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। ये भी पढ़ें- Cabinet Decisions: महाराष्ट्र में 75 हजार पदों पर होगी भर्ती, नीति आयोग जैसी …
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की तस्वीर और बैनर के साथ एक सांकेतिक कब्र दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और भाजपा ने इस लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें- Cabinet Decisions: महाराष्ट्र में 75 हजार पदों पर होगी भर्ती, नीति आयोग जैसी संस्था पर भी मुहर
वीडियो में कब्र के ऊपर लगे बैनर में लिखा है, ‘रीजनल फ्लुरॉइड मिटिगेशन एंड रिसर्च सेंटर, चोउटुप्पल’। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की हरकत बताया और कहा कि यह राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की ‘घिनौनी राजनीति’ है। चोउटुप्पल, मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है जहां तीन नंवबर को उपचुनाव होना है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा- भारतीय राजनीति में एक नया निचला स्तर. विनाश काले विपरीत बुद्धि! इन ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने हमला बोला। आंध्र प्रदेश में बीजेपी महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने सबसे पहले वीडियो ट्वीट किया और कहा- ये निंदनीय है. टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमारे पार्टी अध्यक्ष की कब्र जैसा आकार बनाया है। इसकी घोर निंदा करते हैं। सब को पता है कि केटीआर बीजेपी के बढ़ते जनसमर्थन से निराश हैं, लेकिन सोचिए अगर बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य टीआरएस के साथ ऐसा ही करने लगें!
A new low in Indian politics. विनाश काले विपरीत बुद्धि! https://t.co/J1HGoPShjY
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 20, 2022
किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष, राज्यसभा के माननीय सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री (नड्डा)…टीआरएस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डी के लिए कब्र खोदकर घटिया राजनीति की है। मैं पूछता हूं कि क्या यह टीआरएस पार्टी की संस्कृति है?’
उन्होंने कहा कि कोई सीमा होनी चाहिए और असामान्य गतिविधियों के लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ भी होनी चाहिए। रेड्डी ने सवाल किया, ‘क्या यह आपकी (टीआरएस) संस्कृति है कि आप एक जीवित व्यक्ति को श्रद्धांजलि देते हैं?’ पुलिस उपायुक्त भोंगीर के नारायण रेड्डी ने कहा कि जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ने कहा, ‘यह हमारे संज्ञान में आया है और हम तफ्तीश कर रहे हैं। हम आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के तहत एक मामला दायर करेंगे।’ किशन रेड्डी ने आगाह किया कि अगर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का परिवार भाजपा के धैर्य को अक्षमता मानता है तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
केंद्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘वास्तव में निंदनीय। राजनीतिक विमर्श में यह निचला स्तर चिंताजनक और अपमानजनक है। यह साफ तौर पर दिखाता है कि तेलंगाना में भारत को चुनौती देने की इच्छा रखने वाले दल हमारी गति से कितने घबराए हुए हैं।’
ये भी पढ़ें- ‘बिहार में पहली बार हुआ है वकील घोटाला’, संजय जायसवाल का CM नीतीश पर बड़ा आरोप