संभल: आबकारी इंस्पेक्टर ने शराब की दुकान पर की छापामारी, स्टाक चेक कर ओवररेट बेचने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। दिवाली व अन्य त्योहार को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट हो गया। आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। शराब की बोतलों का स्टाक और होलमार्क चेक किया। चेतावनी दी कि अगर शराब ओवररेट बेची ते कार्रवाई की जाएगी। आबकारी प्रभारी निरीक्षक दिलीप …

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। दिवाली व अन्य त्योहार को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट हो गया। आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। शराब की बोतलों का स्टाक और होलमार्क चेक किया। चेतावनी दी कि अगर शराब ओवररेट बेची ते कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव टीम के साथ गुरुवार को नगर के मुरादाबाद गेट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे। जहां पर आबकारी निरीक्षक शराब दुकान का औचक निरीक्षण करते हुए शराब की बोतलों को चेक किया। साथ ही दुकान में रखी शराब की बोतलों के होलोग्राम व कोड को स्कैन कर चेक किया। इसके साथ ही दुकान का स्टाक व दस्तावेज चेक किए।

आबकारी प्रभारी निरक्षक ने बताया कि दिवाली के त्योहार को लेकर बाहरी शराब की बिक्री न हो इसको लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। नगर के मुरादाबाद गेट पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सब कुछ सही पाया गया। इससे पहले बुधवार के बहजोई रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को चेक कर चुके है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: शासन के निर्देश पर चलाया माफिया के खिलाफ अभियान, गैंगस्टर की 94 लाख की संपत्ति जब्त

संबंधित समाचार