बरेली: धनतेरस को लेकर कंफ्यूजन खत्म, इस दिन बन रहे खास संयोग, रहेगा विशेष फलदायक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दीपावली से पहले मनाए जाने वाले धनतेरस पर्व को लेकर लोगों में अलग-अलग भ्रांतियां हैं। लोगों की इस भ्रातियों को दूर करने के लिए अमृत विचार की टीम ने संज्ञान में लेते हुए लोगों को धनतेरस के महत्व को बताया है।किस तरह से इसका लाभ मिलेगा और किस योग में इस बार …

बरेली, अमृत विचार। दीपावली से पहले मनाए जाने वाले धनतेरस पर्व को लेकर लोगों में अलग-अलग भ्रांतियां हैं। लोगों की इस भ्रातियों को दूर करने के लिए अमृत विचार की टीम ने संज्ञान में लेते हुए लोगों को धनतेरस के महत्व को बताया है।किस तरह से इसका लाभ मिलेगा और किस योग में इस बार धनतेरस का पर्व पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: RSS के बाद अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जनसंख्या नीति पर दिया बयान, देखें Video

इस बार धनतेरस पर विशेष योग बन रहे हैं। 1995 में ऐसा योग बना था जब दो दिन प्रतोषकाल प्रदोष व्यापारी तिथी में पड़ रहा है। इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर को शाम 6.02 शुरू होकर 23 तारीख को शाम 6.17 मिनट तक रहेगा। जो लोग प्रतोष व्यापनी तिथि को मानते हैं वह दोनों दिन धनतेरस का पर्व मना सकते है। वहीं जो लोग उदयातिथि( सुर्य उदय से तीन घड़ी तक पूरे दिन मना सकेगे)वह 23तारीख को धनतेरस मना सकेगें।

इस बारे में ज्योतिशाचार्य पंडित रमाकांत दिक्षित ने बताया ऐसा योग सन 1971 के बाद इस बार 23 तारीख को पड़ रहा है। द्विपुष्कर त्रिपुष्कर योग सात मे पड़ने से विशेष फलदाई माना जा रहा है। वहीं वृश्चिक लगन पर गुरू की सीधी दृष्टि पड़ने से ऑटो, बाइक, लोहा धातू का सामान खरीदने वालों को शुभ लाभ मिल रहा है। वहीं यह धनतेरस मीन व धनू राशी को विशेष फलदाई साबित होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चे को दवा दिलाने को कहा तो पत्नी पर किया हमला, पति पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार