हमीरपुर: सीडीपीओ ने 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व दो सहायिकाओं का रोका मानदेय
हमीरपुर। सरीला के सीडीपीओ ने ब्लॉक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें केंद्र बंद मिलने व पोषण ट्रैकर एप पर कार्य न करने के कारण 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों वह दो सहायिकाओं का मानदेय रोका है। इस कार्रवाई से कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा है। गुरुवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी सरीला योगेंद्र कुमार …
हमीरपुर। सरीला के सीडीपीओ ने ब्लॉक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें केंद्र बंद मिलने व पोषण ट्रैकर एप पर कार्य न करने के कारण 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों वह दो सहायिकाओं का मानदेय रोका है। इस कार्रवाई से कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा है।
गुरुवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी सरीला योगेंद्र कुमार दुबे ने ममना, बरखेरा, छड़ीबेनी, बंगरा गांवों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बंगरा आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजूलता, सुनीता देवी व दोनों सहायिकाओं का अक्तूबर माह का मानदेय रोका गया है।
वहीं भारत सरकार के पोषण ट्रैकर एप पर प्रतिमाह वजन ऊंचाई व अन्य गतिविधियों की फीडिंग न मिलने पर बडे़रामाफ की कार्यकत्री राजकुमारी, भैंसाय की चंद्रकली, कटेहरी की मिथिलेश, जमौड़ी की पुष्पा, तेलिन डेरा की मालती, खंडौत की फरीदा बेगम, पचखुरा की उषा देवी व सुशीला देवी, चंडौत की पुष्पा प्रथम व पुष्पा द्वितीय का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने की संतुष्टि की गई है।
यह भी पढ़ें:-संभल : असमोली सीडीपीओ के घर से उड़ाया दस लाख का माल, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
