अयोध्या: पांचवें दीपोत्सव के विजेता व उपविजेता पुरस्कृत
अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स विभाग, अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें दीपोत्सव में अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग के वित्तीय सहयोग से आयोजित ‘सीता-राम स्वरूप व रंगोली प्रतियोगिता’ के विजेता, उपविजेता छात्र-छात्राओं को बुधवार को पुरस्कृत किया गया। फाईन आर्ट्स विभाग की डॉ. सरिता द्विवेदी …
अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स विभाग, अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें दीपोत्सव में अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग के वित्तीय सहयोग से आयोजित ‘सीता-राम स्वरूप व रंगोली प्रतियोगिता’ के विजेता, उपविजेता छात्र-छात्राओं को बुधवार को पुरस्कृत किया गया।
फाईन आर्ट्स विभाग की डॉ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता की प्रथम पुरस्कार विजेता पुरस्कार पुर्नवास केन्द्र की रिया मिश्रा व चांदनी वर्मा (मूक बधिर प्रतिभागी) को तीस हजार रुपए का चेक व प्रमाण प्रत्र प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार संगीत एवं अभिनय कला विभाग की चेतना गौतम एवं एकता सिंह की जोड़ी को बीस हजार का चेक एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार युविन ग्रुप गोरखपुर के छात्र-छात्राओं को पच्चीस हजार की पुरस्कार धनराशि को टीम लीडर धर्मराज राणा को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार अग्नि शिखा ग्रुप की दीपिका को बीस हजार रुपए का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
पुरस्कृत होने वाले अन्य छात्रों में गजेन्द्र सिंह, रमनादास, रोहन यादव को दस-दस हजार का चेक प्रदान किया गया। वहीं हर्ष चन्द्रा, मुस्कान, सत्यम, साक्षी पाल को पांच-पांच हजार का चेक दिया गया। दूसरी ओर दिव्या को सात हजार पांच सौ का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कृत होने वाले छात्रों में नुपुरू त्रिपाठी एवं भावना पाल का चेक उनक पते पर प्रेषित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-आगरा: बंदियों के बनाये दीयों से रोशन होगा शहर, जेल में हुई नयी शुरुआत
