लखनऊ: को-ऑपरेटिव बैंक से करोड़ो रुपए का फ्रॉड करने वालों को साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिटायर बैंक कर्मी निकला मुख्य आरोपी
लखनऊ। हजरतगंज जिला सहकारी बैंक से आईसीआईसीआई एवं एचडीएफसी बैंक के खाताधारको के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 146 करोड़ रुपये ट्रान्सफर करने के मामले में दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में बैंक के सहायक महाप्रबन्धक अजय कुमार त्रिपाठी ने फ्राड होने के बाद गोमतीनगर स्थित …
लखनऊ। हजरतगंज जिला सहकारी बैंक से आईसीआईसीआई एवं एचडीएफसी बैंक के खाताधारको के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 146 करोड़ रुपये ट्रान्सफर करने के मामले में दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में बैंक के सहायक महाप्रबन्धक अजय कुमार त्रिपाठी ने फ्राड होने के बाद गोमतीनगर स्थित साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज़ कराया था।
जिसमे रिटायर्ड बैंक कर्मी आर. एस. दुब एवं अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज़ की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों के बारे में सुभाष चन्द्र अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम की ओर से गुरुवार को बताया गया की अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी थी जिसकी विवेचना निरीक्षक बृजेश कुमार यादव ओर से की जा रही है।
उन्होंने ने बताया की विवेचना के क्रम में तत्काल कार्यवाही करते हुये साइबर क्राइम थाना लखनऊ द्वारा कोऑपरेटिव बैंक हजरतगंज के अधिकारियो से सम्पर्क कर लाभार्थी खातो से सम्बन्धित बैंको को मेल भेजकर फ्रॉड की गयी सम्पूर्ण धनराशि 146 करोड़ के ट्रान्जेक्शन पर रोक लगा दी गयी तथा बेनीफिशवरी खातो को डेबिट फ्रीज करा दिया गया।
विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी जांच एवं बेनीफिशयरी खातो की जांच की गयी तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य संकलन किया गया तो पाया गया कि आर. एस. दुबे रिटायर्ड बैंक कर्मी पुत्र सुदर्शन दुबे 11/1/37 सेक्टर 11 इन्दिरा नगर का रहने वाला है. जो की अन्य बैंक कर्मचारी द्वारा अपने साथ हैकरो साइबर अपराधियो को साथ ले जाकर अपराधिक षडयन्त्र करते हुये पूर्व से चिन्हित बेनीफिशयरी खाताधारको के खातो में धन ट्रान्सफर कराया गया।
जिसमें से खाताधारक सागर सोलर प्राइवेट लिमिटेड फर्म के मालिक सुखसागर सिंह चौहान पुत्र प्रहलाद सिंह चौहान निवासी 3/195 विराम खण्ड गोमती नगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया की व उसके भाई गंगासागर सिंह चौहान के खातो जो भूमिसागर नामक फर्म के नाम से खोला गया है में धन स्थानान्तरित कराया गया है। अभियुक्तो से लगातार की गयी पूंछतांछ के पश्चात अभियुक्तो के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: जिले में खुलीं नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की चार शाखाएं
